आज के समय में कई लोग इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है, लेकिन कभी शुरुआत नहीं कर पाते है।
इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े है, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपका खुदका प्रोडक्ट, सर्विस या कंपनी का होना जरूरी नहीं है, बल्कि किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमा सकते है।
Growthearns एक ऐसी ही कंपनी है, जो हर बिक्री पर 99% कमीशन देती है, साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग समेत अन्य स्किल्स सिखाती है।
चलिए इस कंपनी के बारे में और जानते है।
Growthearns क्या है?
- Growthearns एक एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी है, जो पर्सनलिटी डेवलोपमेन्ट, इंटरनेट मार्केटिंग और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सिखाती है।
- Growthearns की शुरूआत 2024 के अंत में हुई है और इसका संचालन growthearns.com नामक डोमेन से होता है।
- growthearns.com पर फरवरी 2024 में 1 लाख लोगों ने विजिट किया है और यह नंबर बढ़ता जा रहा है।
- growthearns का मकसद लोगों को भिन्न इंटनरेट स्किल और ऑनलाइन पैसे कमाना सिखाना है। इसके लिए इन्होंने भिन्न कोर्स लॉन्च किए है, साथ ही लाइव क्लास होती है|