• Home
  • Uncategorized
  • घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें? (कमाई ₹35,000/महीना)
Image

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें? (कमाई ₹35,000/महीना)

घर बैठे पैकिंग का काम (Packing Work From Home) सबसे सरल और फायदेमंद कामों में से एक है अगर आप घर बैठे पैसा कमाने चाहते हैं। क्योंकि इस काम को घर के किसी भी छोटे से कमरे से शुरू किया जा सकता है और काम स्टार्ट करने के लिए खास इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होता है तथा इस बिजनेस या काम के माध्यम से अच्छी इनकम भी हो जाती है/

 

अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए Packing Jobs Work from Home ढूंढ रहे हैं, तो मैं इस लेख में आपको बताऊँगा की पैकिंग का काम क्या होता है? कितने तरह का होता है? और आपको घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा? या फिर घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के 30 से 40 हज़ार रुपये आप कैसे कमा सकते हो?

 

पैकिंग का काम क्या होता है और इसके प्रकार?

पैकिंग के काम में आपको किसी प्रोडक्ट को पैक करके कंपनी या क्लाइंट को देना होता है। यह काम दो तरीके से किया जाता है। पहले तरीके में कंपनी आपको पैकिंग का पूरा मटेरियल घर पर भेजती है, जिसमें पैकिंग करने के लिए जरूरी सामान और प्रोडक्ट शामिल होते हैं। आपको बस दिए गए मटेरियल से प्रोडक्ट को ठीक से पैक करना होता है और फिर उसे कंपनी को वापस भेजना होता ह /दूसरे तरीके में आपको कंपनी के वर्कप्लेस पर जाकर पैकिंग करनी होती है। वहां पर कंपनी की ओर से मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है, जिससे आपको दिए गए प्रोडक्ट की पैकिंग करनी होती है। आजकल पैकिंग का काम काफी आसान हो गया है क्योंकि नई तकनीक और मशीनों की मदद से यह काम तेजी से किया जा सकता है। पैकिंग के कुछ सामान्य प्रकार ये रहे:

  • प्राइमरी पैकिंग
  • ट्रांसपोर्ट पैकिंग
  • इंटरनल पैकिंग
  • सामान्य वस्तुओं की पैकिंग
  • विशेष या इंटरनेशनल पैकिंग

पैकिंग का काम करने के लिए क्या चाहिए?

पैकिंग का काम करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी।

  • पैकिंग सामग्री (बॉक्स, पैकिंग टैप, बबल रैप या फोम, पैकिंग पेपर या कागज)
  • उपकरण (टेप डिस्पेंसर, कैंची या ब्लेड, फीता या पैमाना)
  • लेबलिंग सामग्री (लेबल या स्टिकर, मार्कर पेन)
  • दस्ताने, मास्क इत्यादि।

घर बैठे पैकिंग के काम से कितना पैसा कमा सकते हैं?

घर से पैकिंग का काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन आपकी कमाई इस बात पर टिकी होती है कि आप किस चीज की पैकिंग कर रहे हैं और रोजाना कितनी पैकिंग कर पाते हैं। अगर आप छोटे आइटम जैसे पेन, पेंसिल, खिलौने या छोटे गिफ्ट पैक करते हैं, तो आपको एक पैकिंग पर ₹1 से ₹5 तक मिल सकते हैं। वहीं, अगर आप दवाइयों की पैकिंग, ब्यूटी प्रोडक्ट्स या कस्टम गिफ्ट पैकिंग करते हैं, तो एक पैक पर ₹5 से ₹50 तक भी मिल सकते हैं।

शुरुआत में, अगर आप रोज़ थोड़ा-थोड़ा काम करते हैं, तो हर महीने ₹20,000 से ₹25,000 तक की कमाई आराम से हो सकती है। लेकिन अगर आपको ज़्यादा ऑर्डर मिलने लगते हैं और आप रोजाना ज़्यादा पैकिंग कर पाते हैं, तो आपकी कमाई ₹1,00,000 या उससे भी ज़्यादा हो सकती है।

कुछ लोग कंपनियों या फैक्ट्रियों के लिए घर से पैकिंग करते हैं, जबकि कुछ लोग सीधे कंपनी के अंदर काम करते हैं। अगर आप किसी कंपनी में फुल-टाइम पैकिंग का काम करते हैं, तो आपको हर महीने फिक्स सैलरी मिलती है, जो कि ₹12,000 से ₹20,000 तक हो सकती है।

इस काम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे घर से किया जा सकता है, जिससे आपको बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। महिलाएं, स्टूडेंट्स, और जो लोग पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आपके पास थोड़ी सी जगह है और आप समय पर काम पूरा कर सकते हैं, तो कई कंपनियां आपको घर बैठे काम देने को तैयार रहती हैं।

मुझे घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कैसे मिलेगा?

घर बैठे पैकिंग का काम पाने के लिए आपको अपने आसपास की लोकल कम्पनियों से संपर्क करना है, क्योंकि अक्सर लोगों को यह पता होता है कि, कौन सी कंपनी के द्वारा पैकिंग का काम दिया जा रहा है। अगर आप लोगों से पूछेंगे, तो अवश्य ही आपको पैकिंग काम मिल जाएगा।

इसके अलावा इंटरनेट की सहायता से पैकिंग का काम हासिल करने के लिए आपको फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और गूगल पर अंग्रेजी भाषा में “Packing Job Near Me” लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देंगी। आपको एक-एक करके सभी वेबसाइट को ओपन करना है, वहां पर आपको कांटेक्ट नंबर मिलेगा, आपको नंबर पर संपर्क करना है और पैकिंग का काम हासिल करने के बारे में बातचीत करनी है। इस प्रकार से आपको पैकिंग का काम हासिल हो सकता है।

ध्यान रहे: आज कल घर बैठे काम देने के नाम पर बहुत सारे फ़र्ज़ी वाडे हो रहे हैं तो अगर आपको कोई भी काम देने के बदले पैसों की डिमांड करे तो उसपर बिलकुल भी भरोसा ना करें।

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी

ऑनलाइन वेबसाइटों की मदद से पैकिंग का काम ढूंढ़ना काफी आसान हो सकता है। क्योंकि जब किसी कंपनी को पैकिंग का काम करने के लिए स्टाफ की जरूरत होती है तो वो इन वेबसइट्स पर हायरिंग पोस्ट करते हैं और मौके पर चौका मारते हुए आप पैकिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ जानी मानी वेबसाइट्स ये रहीं जिन्हें पैकिंग के लिए स्टाफ की जरूरत रहती है:

  • UrbanClap
  • ShiftingWale
  • Agarwal Packers and Movers
    The Packers and Movers
    इसके अलावा आपके लोकल एरिया में भी ऐसी कोई वेबसाइट हो सकती है जिन्हें पैकिंग के लिए लोगों की जरूरत हो सकती है। इसके लिए गूगल, OLX और Quikr जैसी वेबसाइट्स पर जाकर आप लोकल में पैकिंग का काम ढूंढ सकते हैं।

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनियों के कांटेक्ट नंबर

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनियों का कांटेक्ट नंबर ढूंढ़ना कोई मुश्किल काम नहीं है। आपको अपने फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र में गूगल पर जाकर “घर बैठे पैकिंग जॉब” लिखकर सर्च कर सकते हैं। यहां पर सर्च रिजल्ट में कई सारी कंपनियां होंगी जो आपको पैकिंग का काम देंगी। 

कंपनियों की वेबसाइट पर ही आधिकारिक कांटेक्ट नंबर दिया होगा जिसे डायल करके आप पैकिंग का काम मांग सकते हैं। इसके अलावा आपको टाइम टू टाइम न्यूज़ पेपर पढ़ते रहना चाहिए। क्योंकि न्यूज़ पेपर पर पैकिंग जॉब के विज्ञापन छपते रहते हैं जिनके साथ ही कांटेक्ट नंबर भी दिया होता है। आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

और इसके अलावा घर बैठे पैकिंग का काम पाने के लिए कुछ कंपनियों के कांटेक्ट नंबर मैंने नीचे दिए हैं जिन्हें डायल करके आप आगे की जानकारी ले सकते हैं।

  • A2Z Packing Solution – 099154 81690
  • Modern Packager – 097798 83919
  • Garhwal Packing Solution – 070787 01012
  • Care India Packer & Mover  – 063764 43634

Releated Posts

age calculator

Age Calculator Age Calculator Enter your Date of Birth: Calculate Age

ByByadminpanelMay 9, 2025

Hike percentage Calculator

Hike Percentage Calculator Hike Percentage Calculator Old Salary: New Salary: Calculate Hike

ByByadminpanelMay 9, 2025

The growthskills real or fake

Thegrowthskills Kya Hai – यह एक E-Learning Platform है जो ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड करती है जैसे डिजिटल मार्केटिंग, पर्सनल…

ByByadminpanelMay 6, 2025

Richwaveindia से ऑनलाइन पैसा कमाए [सबसे आसान तरीक़ा]

आज के समय में कई लोग इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है, लेकिन कभी शुरुआत नहीं कर पाते…

ByByadminpanelMay 3, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top