आज के समय में कई लोग इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है, लेकिन कभी शुरुआत नहीं कर पाते है।
इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े है, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपका खुदका प्रोडक्ट, सर्विस या कंपनी का होना जरूरी नहीं है, बल्कि किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमा सकते है।
Richwaveindएक ऐसी ही कंपनी है, जो हर बिक्री पर 99% कमीशन देती है, साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग समेत अन्य स्किल्स सिखाती है।

चलिए इस कंपनी के बारे में और जानते है।
Richwaveind क्या है?
Richwaveind एक एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी है, जो पर्सनलिटी डेवलोपमेन्ट, इंटरनेट मार्केटिंग और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सिखाती है।
Richwaveind की शुरूआत 2024के अंत में हुई है और इसका संचालन richwaveindia.in नामक डोमेन से होता है।
richwaveindia.in पर फरवरी 2023 में 18 लाख लोगों ने विजिट किया है और यह नंबर बढ़ता जा रहा है।
richwaveindia का मकसद लोगों को भिन्न इंटनरेट स्किल और ऑनलाइन पैसे कमाना सिखाना है। इसके लिए इन्होंने भिन्न कोर्स लॉन्च किए है, साथ ही लाइव क्लास होती है।

इस कंपनी का दावा है, कि यह MSME, GST और ISO के तहत रजिस्टर है।
Richwaveinda Company Profile
Company Name | RIchwaveindia |
Founder | Sandeep Singh |
When Started | August, 2024 |
Website | richwaveindia.in |
Head Office | Lucknow, UP |
Products | Education Package |
Email ID | info.richwaveindia@gmail.com |
Richwaveinda Products
Richwaveindia के प्रोडक्ट की बात करें, तो इनके पास 6 कोर्स है।
इन कोर्स की कीमत और इनमें शामिल मॉड्यूल की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
इसमें हर मॉड्यूल वीडियो फॉर्मेट में रिकॉर्ड है, जिन्हें इनकी वेबसाइट पर ही देख सकते है। आप इन्हीं कोर्स को दूसरों को बेचकर ऐफ़िलिएट कमीशन कमा सकते है।
Richwaveindia Income Plan
Richwaveindia से कोई भी व्यक्ति जुड़कर पैसे कमा सकता है। इसमें आपको ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन से ही काम करना होता है।
नीचे दिए सारणी में देख सकते है, कि किस कोर्स की बिक्री पर आपको कितना कमीशन मिलता है।
जब आप किसी को डायरेक्ट कोई कोर्स बेचते है, तो एक्टिव इनकम मिलती है। साथ ही जब आपको द्वारा शामिल व्यक्ति आगे प्रोडक्ट बेचता है, तो पैसिव इनकम मिलती है।
Richwaveindiaसे कैसे जुड़े?
Richwaveindia से जुड़ना काफी आसान है। इसके लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और फिर कोई भी एक कोर्स खरीदना होगा।
जॉइन होने के लिए आप नीचे दी लिंक का उपयोग कर सकते है।
उसके बाद आप उस कोर्स के मॉड्यूल को देखें और समझे। फिर उसी कोर्स को आगे बेचकर कमीशन कमा सकते है।
Richwaveindia Review
हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Richwaveindia के बारे में समझ आ गया होगा। लेकिन कई लोगों में Richwaveindia को लेकर अलग सवाल है, जिनके जवाब हम आगे दे रहे है।
Richwaveindia का फाउंडर कौन है?
Richwaveindia के फाउंडर का नाम Mr Sandeep jiहै।
Richwaveindia क्या फ्रॉड कंपनी है?
नहीं, Richwaveindia कोई फ्रॉड कंपनी नहीं है। यह लोगों को अलग-अलग कोर्स बेचती है और एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाने का मौका देती है।
Richwaveindia में कितना कमीशन मिलता हैं?
Richwaveindia दो प्रकार की इनकम देती है, एक्टिव और पैसिव कमीशन। यहां हर बिक्री पर 99% तक कमीशन मिलता है।
Richwaveindia से कितना पैसा कमा सकते है?
Richwaveindia से आप अपनी स्किल के अनुसार पैसा कमा सकते है। इसमें आप जितने ज्यादा लोगों को प्रोडक्ट प्रमोट करते है, उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा।
Richwaveindia से जुड़ना चाहिए या नहीं?
Richwaveindia से जुड़ने का निर्णय आपका खुदका होना चाहिए। अगर आपको कुछ ऑनलाइन स्किल सीखनी है और एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने है तो इससे जुड़ सकते है।
क्या Richwaveindia एक MLM कंपनी है?
नहीं, Richwaveindia एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नहीं है। लेकिन इसमें 2 लेवल डाउनलाइन से कमीशन मिलता है। यह एक एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी है।
Richwaveindia से कैसे जुड़े?
Richwaveindia से जुड़ने के लिए आप यहाँ क्लिक करके, इसकी वेबसाइट से जुड़ सकते है।